Counselling Main Seat Matrix - Institute Level - (1st Year & 2nd Year (Lateral Entry))
Spot Counselling Seat Matrix - Round3 - (1st Year & 2nd Year Lateral Entry Course)
Notice for Institute Level Spot Counselling
Schedule of Institution-Level Counseling from 10 September 2025 to 14 September 2025 |
Registration on each day |
Seat Allotment on each day |
Document Verification & Admission at the Institution on each day, along with registration of admitted candidates on the UMS portal, submission of fees, and verification |
10:00 AM to 1:00 PM |
2:00 PM |
3:00 PM to 5:00 PM |
Counselling Main Seat Matrix - (Round-1) (1st Year)
Counselling Main Seat Matrix - Round1 - (Lateral Entry Course)
Counselling Main Seat Matrix - Round2 - (Lateral Entry Course)
Counselling Main Seat Matrix - (Round-2) (1st Year)
Counselling Main Seat Matrix - Round3 - (Lateral Entry Course)
Counselling Main Seat Matrix - (Round-3) (1st Year)
Spot Counselling Seat Matrix - Round2 - (1st Year & 2nd Year Lateral Entry Course)
Spot Counselling Seat Matrix - Round1 - (1st Year & 2nd Year Lateral Entry Course)
द्वितीय वर्ष की Counselling सम्बन्धी निर्देश
द्वितीय वर्ष की काउंसिलिंग में प्रवेश हेतु ऑनलाइन मोड़ में आयोजित की जा रही है।
द्वितीय वर्ष में प्रवेश हेतु, उत्तराखंड का (जिसने डिप्लोमा उत्तराखंड से पूर्ण किया हो या उसके पास मूल स्थाई निवास प्रमाण पत्र हो) अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकता है सर्वप्रथम काउंसिलिंग शुल्क (Non Refundable) Rs. 2000/- सभी अभ्यर्थियों को जमा करना होगा।
प्रथम वर्ष काउंसलिंग हेतु निर्देश
वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय देहरादून में मुख्य काउंसिलिंग ऑनलाइन मोड में आयोजित की जा रही है। काउंसिलिंग में वह अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकता है जो प्रवेश के लिए न्यूनतम पात्रता योग्यता रखता हो या जिसकी न्यूनतम पात्रता योग्यता मुख्य रूप से प्रदर्शित हो। अभ्यर्थी को इस प्रक्रिया में काउंसिलिंग पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर पहले अपना लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड बनाना होगा। सभी अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग शुल्क (Non Refundable) Rs. 2000/- जमा करना होगा।
विकल्प भरने सम्बन्धी निर्देश
अभ्यर्थी जहां प्रवेश लेना चाहते हैं वहां अपनी च्वाइस के वरीयता क्रम में सारी चॉइस भरनी होगी। आपको सलाह दी जाती है। कि ज्यादा से ज्यादा च्वाइस भरे जिससे आपको कोई ना कोई सीट आवंटित होने की संभावना ज्यादा रहे। अभ्यर्थी विकल्प भरते समय ध्यान रखें कि विकल्पों को संस्था/ब्रांच (जिसमें प्रवेश के इच्छुक हों) को वरीयता क्रम में भरें और save करें। जब यह सुनिश्चित कर लें कि अब वरीयता क्रम अथवा विकल्प में कोई परिवर्तन नहीं करना है तब ही submit करें। एक बार submit करने के उपरांत पुनः परिवर्तन सम्भव नहीं होगा।
सीट आवंटन निर्देश
काउंसलिंग में आप के लिए तीन विकल्प मौजूद रहेंगे।
आप फ्रीज ऑप्शन का चुनाव तब करेंगे जब आपको अलॉटेड सीट पसंद है और आप इस पर एडमिशन लेना चाहते हैं। इसके लिए आपको अपनी चॉइस फ्रीज करके Rs. 10,000/ एडवान्स एडमिशन फीस काउंसलिंग पोर्टल पर देना होगा एवं रिपोर्टिंग डेट पर आपको संबंधित संस्थान में जाकर अपने डॉक्यूमेंट्स चेक कराके एवं बची हुई एडमिशन फीस दे कर अपनी प्रवेश प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा।
यदि आपको अलॉटेड संस्थान व ब्रांच पसंद नहीं है और आपको अपनी प्रेफरेंस में दी हुई हाईएस्ट चॉयस नहीं मिली है और आप अभी अलॉटेड सीट से अपनी हायर प्रेफरेंस में ऐडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको फ्लोट ऑप्शन का चुनाव करना होगा जिसमें आपको Rs. 10,000/ एडवांस एडमिशन फीस जमा करनी होगी एवं आगे की काउंसिलिंग में आपका स्वतः ही पार्टिसिपेशन हो जाएगा । इस पार्टिसिपेशन में आपको वर्तमान में जो सीट मिली है आपकी प्रेफरेंस में उससे नीचे की सारी चॉइसेस डिलीट कर दी जाएगी तथा केवल आपकी प्रेफरेंस में आपको मिली सीट से ऊपर आपकी जो चॉइस है वही लेकर आप नेक्स्ट राउंड में जाएंगे। उदाहरण के लिए यदि आपको आपकी भरी हुई चॉइस में से चौथे नंबर की चॉइस मिली है और आपने फ्लोट ऑप्शन चूज किया हैं तो नेक्स्ट राउंड में आपकी चौथी चॉइस के बाद जितनी भी चॉइसेस भरी है वो डिलीट कर दी जाएंगी एवं ऊपर की तीन चॉइसेस लेकर ही आप नेक्स्ट राउंड में जाएंगे। अगर आपको ऊपर की भरी चॉइस मिल जाती है तो वर्तमान में मिली हुई सीट स्वतः कैंसिल हो जाएगी एवं किसी और को अलॉट कर दी जाएगी। अब इस पुरानी सीट पर आप का कोई अधिकार नहीं रहेगा। परन्तु यदि आपको ऊपर की चॉइस में से इस बार भी सीट नहीं मिल पाती है तो आपके पास वर्तमान में मिली चॉयस पर एडमिशन लेने का अधिकार रहेगा। साथ ही आप इस समय उसको फ्रीज करके प्रवेश ले सकते हैं परन्तु यदि अभी भी आप नेक्स्ट राउंड में जाना चाहते हैं तो पुनः आपको फ्लोट ऑप्शन चुनना होगा।
जिन अभ्यर्थियों को कोई सीट आवंटित नहीं हुई है वह अभ्यर्थी बिना किसी काउंसलिंग शुल्क के पार्टिसिपेट करने के लिए योग्य हैं उनको केवल पुनः अपनी चॉइसेस को भरना होगा जिससे वह नेक्स्ट राउंड में भाग ले सकें। उनको नेक्स्ट राउंड के लिए कोई काउंसलिंग फीस नहीं देनी पड़ेगी।
यदि कोई अभ्यर्थी विदड्रॉ ऑप्शन का चुनाव करने के बाद नेक्स्ट राउंड में काउंसलिंग में पुनः पार्टिसिपेट करना चाहता है तो पुनः Rs. 2000 काउंसलिंग फीस का भुगतान करना होगा। यदि कोई अभ्यर्थी फ्रीज़ फ्लोट और विदड्रॉ में से किसी ऑप्शन का चयन नहीं करता है तो उसको भी विदड्रॉ मान लिया जाएगा। विदड्रॉ कैंडिडेट्स अगर नेक्स्ट राउंड में दोबारा पार्टिसिपेट करना चाहते हैं तो उन्हें Rs. 2000 काउंसलिंग फीस पुनः भुगतान करके अपनी चॉइस फाइल करनी होंगी।
आवंटित संस्था में प्रवेश हेतु निर्देश- अभ्यर्थी प्रवेश के लिए समस्त प्रमाण पत्रों, शैक्षिक अंक तालिकाओं आदि सभी वांछित अभिलेखों की दो-दो छायाप्रति एवम मूलप्रति, TC, Migrarion, Character Certificate की मूलप्रति, शुल्क आदि तैयार रखें तथा प्रवेश से पूर्व आवंटित संस्था में दूरभाष एवम ईमेल से सम्पर्क कर समस्त जानकारी प्राप्त कर ही प्रवेश के लिए उपस्थित होवें। Seat allotment letter में आवंटित संस्था के mobile number, email, website की जानकारी दी जाएगी।
अभ्यर्थी को सीट आवंटन के उपरांत सीधे आवंटित संस्था में निर्धारित अवधि के अंतर्गत प्रवेश के लिए उपस्थित होना होगा तथा संस्थान द्वारा UMS Portal पर जाकर छात्र को अपनी लॉगिन से वेरीफाई किया जायेगा उसके बाद एडमिशन लेटर छात्र को प्राप्त होगा अन्यथा उसकी आवंटित सीट निरस्त कर काउंसिलिंग के अगले चरण की सीट मैट्रिक्स में जोड़ दी जायेगी।